Pm Modi in Taranagar Churu Speech Update: पीएम मोदी ने आज चूरू के तारानगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस सीट से भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ मैदान में हैं। पीएम मोदी इस रैली के जरिये चूरू जिले की 6 सीटों को साधेंगे। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच से की। उन्होंने कांग्रेस की तुलना क्रिकेट से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पिछले 5 साल से एक दूसरे को आउट किए जा रहे हैं। इनकी स्थिति इतनी खराब है ये क्या सरकार बनाएंगे और आपका क्या काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर 7-7 सेंचुरी लगानी हैं। आज दुनिया की नजर भारत पर हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि शेखावटी की धरती के कण-कण में भक्ति का रस है तो शक्ति का सामंजस्य भी है। उन्होंने कहा कि इस भूमि को कांग्रेस ने नजर लगा दी है। कांग्रेस के राज में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ हमारी सरकार करतापुर काॅरिडोर बनवाती है तो दूसरी ओर कांग्रेस अपने राज में शोभा यात्रा तक नहीं निकलने देती है। यह वीर भूमि है, जहां के बेटों की वीरता पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। कांग्रेस ने बच्चों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने यहां के वीर-वीरांगनाओं को दशकों तक संकट में रखा, गुमराह किया यहां के लोगों ने बहुत कष्ट सहे हैं।
#WATCH | Churu, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi while addressing a public rally in Taranagar, says "…If you choose BJP, we will throw out the team of corrupt people from Rajasthan. BJP will score development rapidly and victory will be for Rajasthan, victory will be for… pic.twitter.com/1TKiYWTEnS
— ANI (@ANI) November 19, 2023
---विज्ञापन---
नल से जल योजना में जमकर किया भ्रष्टाचार
पीएम ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि हमारी सरकार अब तक किसानों के खाते में 6 हजार रुपये डाल रही है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों के खाते में 12 हजार डाले जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से मैंने नल से जल के लिए पैसा भेजा लेकिन यहां के कांग्रेसियों ने उस पैसे से अपनी तिजोरी भर ली। कांग्रेस ने इस योजना को रोकने की भरसक कोशिश की। फिर भी हमनें 50 प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचा दिया है। उन्होंने जयपुर में लाॅकर से मिले सोने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यह सोना किसका है? यह सोना आप लोगों से लूटकर इन लोगों ने लाॅकरों में भर दिया। पीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता से इन कांग्रेसियों ने जितना लूटा है वह सब कुछ लौटाना पड़ेगा।
LIVE : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा, तारानगर।
📌चूरू#कमल_चुनेगा_राजस्थान https://t.co/UpuOH0gq3d
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 19, 2023
उन्होंने डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में देश में सबसे महंगा ईंधन मिलता है। हमारी सरकार बनने के बाद ईंधन की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। कोरोना काल में शुरू की गई अन्न योजना को अब हमनें अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। यहां की कांग्रेस सरकार सड़कों और अन्य केंद्रीय योजनाओं के लिए रोड़े अटकाने का काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आपने बीजेपी को चुना तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर कर देंगे। बीजेपी तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी। राजस्थान का भविष्य, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।
#WATCH | Churu, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi while addressing a public rally in Taranagar, says "…This is a brave land, where the bravery of its sons plays a big role in keeping the entire country safe. Congress has left no stone unturned to deceive the children of… pic.twitter.com/ngDQIxxA9B
— ANI (@ANI) November 19, 2023