संदीप टाक, अजमेर : अजमेर एसीबी ने मंगलवार को 8000 रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी दर्शना सबल को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थीए जिस पर परिवादी ने एसीबी में इसकी शिकायत की और एसीबी ने सत्यापन के बाद महिला पटवारी को उसके आवास पर 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया।
भूमि नामांतरण की एवज में मांगी थी रकम
एसीबी उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी कि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में खानपुरा की पटवारी दर्शना सबल द्वारा ₹8000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी से मिली शिकायत पर अधीक्षक राकेश वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को टीम ने ट्रैक की कार्रवाई को अंजाम दिया। पटवारी के अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है, आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।