Nirmal Choudhary: जयपुर के महारानी काॅलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में हुई मारपीट को लेकर हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। छात्रसंघ की संयुक्त सचिव शहनाज बानो ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अरविंद जाजड़ा ने 3 दिन पहले ही निर्मल को मारने की चेतावनी दी थी। जाजड़ा ने कहा कि अगर निर्मल स्टेज पर चढ़ गया तो मैं उसके जूते मारूंगा।
निर्मल चौधरी बोले- मंत्री ने कहा था तू जाकर इसे ठोक
छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने भी अपना पक्ष सामने रखा। उन्होंने कहा अगर मैं काली स्याही झंडे लेकर गया था तो क्या उन्हें मंत्री जी ने कहा था कि तू जाकर इसे ठोक। अगर मैं गुंडा बदमाश हूं, तो आपको यह अधिकार किसने दिया कि आप मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करें।
छात्रसंघ अध्यक्ष बोली दोनों को नहीं बुलाया
वहीं, इस मामले में अब महारानी काॅलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही बिना बुलाए कार्यक्रम में आए और झगड़ने लगे। उन्होंने कहा कि सभी मेहमान कार्यक्रम को संबोधित कर चुके थे। उसके बाद दोनों वहां आकर झगड़ने लगे। इससे माहौल बिगड़ गया। वहीं इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशानन मौन धारण कर बैठा है।
वहीं, राजस्थान सरकार की लचर कानून-व्यवस्था की वजह से कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों में डर का माहौल है।इसलिए मैं अपने कार्यक्रम की असफलता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय छात्रसंघ और राजस्थान सरकार को जिम्मेदार मानती हूं।
और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड को जेडीए ने दिया नोटिस, जानें पूरी खबर
निर्मल हिस्ट्रीशीटर और गुंडों के पांव में धोक देता है
वहीं अरविंद जाजड़ा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं लाॅ का स्टूडेंट हूं। हर काम कानून और संविधान के दायरे में रहकर करता हूं। निर्मल का कोई कैडर नहीं रहा। वह हिस्ट्रीशीटर और गुंडों के पांव में धोक देता है। गाड़ियों का काफिला लेकर लोगों में खौफ पैदा करना चाहता है। मैं निर्मल से डरने वाला नहीं हूं। अगर वह गाली गलौज करेगा तो गाली गलौज से उसका जवाब दूंगा। अगर उसने हथियार उठाया तो मैं भी हथियार से जवाब दूंगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें