Naresh Meena: राजस्थान के झालावाड़ जिले के थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। नरेश मीणा को पुलिस ने फिर से हिरासत में ले लिया है। दरअसल, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत भारी बारिश की वजह से ढह गई थी। इस हादसे में 8 बच्चों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, कई घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। इन्हीं बच्चों के पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए नरेश मीणा धरना प्रदर्शन कर रहे थे। नरेश मीणा ये प्रदर्शन झालावाड़ के उसी मेडिकल कॉलेज में कर रहे थे, जहां घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
क्या हुआ अस्पताल के बाहर
प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस ने पहले नरेश मीणा को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने सरकारी अस्पताल के पास प्रदर्शन करने वाले कई लोगों पर लाठी चार्ज किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरने पर बैठे थे। अस्पताल व्यवस्था को बनाए रखने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया।
झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज जहां बच्चों का इलाज चल रहा है, वहां पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुलिस ने लाठी चार्ज करके खदेड़ा, नरेशमीणा हिरासत में लिए गए pic.twitter.com/EiePEzl2PF
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढें:राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 30 गंभीर घायल
झालावाड़ स्कूल हादसे में 8 बच्चों की मौत
झालावाड़ जिले में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र के मनपसंद गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत भारी बारिश की वजह से ढह गई थी, जिसके मलबे में स्कूल बच्चे दब गए। हादसे में करीब 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।