---विज्ञापन---

दौसा में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, बोले- ‘सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा’

Dausa: कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा शनिवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के आधे से ज्यादा वार्ड में विधायक कोटे से सड़कों का निर्माण किया जा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 10, 2023 08:35
Share :
Dausa News, Minister Murari Lal Meena Laid Development Work

Dausa: कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा शनिवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में सड़कों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के आधे से ज्यादा वार्ड में विधायक कोटे से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे जहां यातायात सुगम होगा वहीं लोगों के आवागमन में समय की बचत होगी। सड़क आमजन की मूलभूत आवश्यकता है, क्षेत्र में अच्छी सड़कें विकास की सूचक होती है, मेरा लक्ष्य है दौसा विधानसभा क्षेत्र के हर गली मोहल्ले को अच्छी सड़कें बनाना। आप पूरे क्षेत्र में देख सकते हैं सड़कों का निर्माण अनेक जगह पूर्ण हो चुका है, वही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।

---विज्ञापन---

मंत्री मीणा ने कहा कि शीघ्र पेयजल की सौगात भी मिलने वाली है। पाइप लाइन हेतु आवंटित 125 करोड़ रूपए के टेंडर हो चुके हैं, कुछ ही समय में क्षेत्र में आपको पानी की टंकियां नजर आने लगेगी। क्षेत्र के लोगों को मेरा वादा है कि पेयजल समस्या से पूर्ण तरह से निजात मिलेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 10, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें