Milk Price Hike: राजस्थान में शादियों के सीजन में लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए सरस डेयरी ने बड़ा झटका दिया है। सरस गोल्ड दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें आज शनिवार शाम से लागू हो जाएंगी। हालांकि सरस डेयरी मैनेजमेंट द्वारा दूध को छोड़कर अन्य चीजों की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है। इस साल का यह चौथा मौका होगा जब सरस डेयरी में दूध के दाम बढ़ें हैं। इससे पहले मार्च, जून, सितंबर और अब नवम्बर महीने में दूध के दाम बढ़े हैं।
बता दें डेयरी के अधिकारीयों ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण पशुओं में लंपी बीमारी को बताया है। डेयरी अधिकारियों के अनुसार सरस गोल्ड अब एक लीटर पैकेट 62 रुपये, आधा लीटर 31 रुपये व 6 लीटर का पैकेट 372 रुपये में मिलेगा। हालांकि, इस बार डेयरी ने केवल एक ब्रांड सरस गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए है। बाकि में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं सरस टोण्ड नीली थैली दूध का आधा लीटर पैक 23 की जगह 24 रुपये और एक लीटर पैक 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें कि यह दाम जयपुर, दौसा और ग्रामीण में लागू होंगे। जयपुर डेयरी की ओर से दूध की दरों में कीमतों का इजाफा करने का मामला पहला नहीं है। जयपुर डेयरी द्वारा इस वर्ष लगातार चार बार दूध के दाम बढ़ाए हैं।
डेयरी अधिकारियों के अनुसार दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह पशुओं में लंपी बीमारी है। गोल्ड दूध में फैट की ज्याद जरूरत रहती है। ऐसे में दूध की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। डेयरी अधिकारियों के अनुसार दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह पशुओं में लंपी बीमारी है।