Jaipur News: प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प हर वर्ग के लिए राहत की सौगात लेकर आए हैं। 500 रुपए में गैस सिलेण्डर और अन्नपूर्णा फूड पैकेट जैसी योजनाओं से जहां गृहिणियों को महंगाई के खिलाफ लड़ने में मदद मिल रही है। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बुजुर्गों-दिव्यांगजनों का सहारा बन रही हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा जैसी योजनाओं से किसानों-पशुपालकों को सम्बल मिल रहा है। आमजन को निशुल्क बिजली, शहरी रोजगार गारंटी और ग्रामीण रोजगार गारंटी जैसी योजनाओं से महंगाई से राहत की गारंटी मिल रही है। प्रदेश भर से सामने आ रही कहानियां जाहिर कर रही हैं कि हर वर्ग इन योजनाओं से लाभान्वित होकर राहत महसूस कर रहा है।
मधु को मिला महंगाई से छुटकारा
सवाई माधोपुर जिले की डिडायच ग्राम पंचायत निवासी मधु का परिवार कृषि पर आश्रित है। साथ ही, मनरेगा में काम कर वे घर चलाती हैं। महंगाई के दौर में घर खर्च, बीमारी पर खर्च, बिजली बिल जैसे खर्चे उठाना उनके लिए बहुत मुश्किल है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी मिलने पर मधु ने कैम्प में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। जब उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कहा, अब परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो स्वास्थ्य बीमा योजना से निशुल्क इलाज हो सकेगा। दुर्घटना हुई तो 10 लाख रूपए तक का आर्थिक संबल मिलेगा। पच्चीस दिन का अतिरिक्त रोज़गार मिलने से आमदनी बढ़ेगी।
अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना से दाल, चीनी, नमक, मसाले और तेल मिल जाएंगे जिससे घर खर्च में बचत होगी। पेंशन अब कम से कम एक हजार रूपए मिलेगी। गैस सिलेण्डर भी केवल 500 रुपए में मिल जाएगा। ‘अब क काम मोकलो होगो, बेमारी म भी फ्री इलाज और घर खर्च भी कम’।
बुढ़ापे की लाठी बनीं योजनाएं
अजमेर जिले की गोविन्दगढ ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में बुजुर्ग पांचू सिंह ने रजिस्ट्रेशन करवाया तो उन्हें 9 योजनाओं में पात्र पाया गया। जब कैम्प में मौजूद अधिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी तो पांचू सिंह के मुरझाये चेहरे पर खुशी चमक उठी। कहा, ये योजनाएं उनके लिये बुढ़ापे की लाठी बनेंगी। महंगाई के दौर में इतनी सारी योजनाओं का लाभ एक साथ मिलने से बुढ़ापा आसानी से कट जाएगा।
मदद के लिए नहीं ताकना पड़ेगा मुंह
कोटा निवासी माया कृपलानी मंहगाई राहत कैंप में राहत पाकर फूली नहीं समा रहीं हैं। दिव्यांग माया के लिए महंगाई के इस दौर में पेंशन बढ़कर कम से कम 1000 रुपये हो जाना बड़ी राहत है। साथ ही, 100 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर और 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा जैसे लाभ मिलने से उनका जीवन आसान हो जाएगा।
राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए माया कहती हैं कि अब उन्हें बीमारी व अन्य खर्चों के लिए किसी का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आत्म सम्मान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया है।
(https://hhcdropshipping.com/)
Edited By