Mahangai Rahat Camp: सीकर जिले की रामगढ़-शेखावाटी तहसील की ग्राम पंचायत तिहावली में महंगाई राहत कैम्प अभियान 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत के प्रोत्साहन से महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण अभियान के अन्तर्गत गोद भराई महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण अभियान के अन्तर्गत गोद भराई रस्म में उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर दयानन्द रूयल, उपखण्ड अधिकारी रामगढ़-शेखावाटी विकास प्रजापत, तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रूपाराम एवं महिला पर्यवेक्षक बबीता कुमारी, व्याख्याता रूकमणी के कर कमलों से लाभार्थियों को सुहाग का सामान, लाल चुनरी व श्रीफल तथा अन्य फलों का वितरण कर आने वाले मेहमानों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यकर्ताओं ने गाये मंगलगीत
लाभान्वित महिलाओं सविता कंवर, विमला कंवर,सुचीता कंवर, सुमन, नीन्दु, सुमन, पूजा, नम्रता, विजेश रानी और पूजा ने प्रशासन का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान आंगनबाडी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व सहायिका के द्वारा मंगलगीत गाये गये।
इस प्रकार यह अभियान एक परिवार की तरह रस्में भी निभाता है और जन-जन की सेवा की मुहिम भी बखूबी चला रहा है। अपमान मत करना नारियों का, इनके बल पर जग चलाता है। पुरूष जन्म लेकर तो….. इन्हीं की गोद में पलता है।