---विज्ञापन---

Rajasthan News: नए साल के जश्न में राजस्थान में खूब छलके जाम, 30-31 दिसंबर को 1 अरब 11 करोड़ की शराब बिकी

केजी श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके। प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों में 1 अरब 11 करोड़ की शराब बिकी। जानकारी के मुताबिक, पूरे राजस्थान में इन दो दिनों में 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL) और 35.26 करोड़ की इंपोर्टेड शराब […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 1, 2023 14:18
Share :
Rajasthan News

केजी श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके। प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों में 1 अरब 11 करोड़ की शराब बिकी। जानकारी के मुताबिक, पूरे राजस्थान में इन दो दिनों में 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL) और 35.26 करोड़ की इंपोर्टेड शराब (विदेशी शराब) की बिक्री हुई। बता दें कि पिछले साल इन दो दिनों में 77.82 करोड़ की शराब बिकी थी।

नए साल पर पुलिस ने काटे 4447 चालान

राजधानी जयपुर में नए साल पर लोगों ने जमकर पार्टी की और इस दौरान हंगामा भी काटा। रात 12 बजे पार्टी से लौट रहे लोग ‘हैप्पी न्यू ईयर’ चिल्लाते हुए सड़कों पर नजर आए। इस दौरान जयपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती।

---विज्ञापन---

Rajasthan News

नए साल पर उत्पात मचाने वालों के लिए पुलिस पहले से ही तैयार थी। रात 8 बजे से 1 बजे तक शहर में 50 से अधिक पॉइंटों पर पुलिस तैनात रही। 31 दिसम्बर को जयपुर ट्रैफिक पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट के थाना पुलिस ने 4447 चालान काटे।

---विज्ञापन---

ऐहतियात के तौर पर लगाई गई थी नाकेबंदी

जानकारी के अनुसार, लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्वाइंट लगाए गए थे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस के साथ-साथ लाइन के जाप्ते को भी लगाया गया था।

Rajasthan News

नए साल में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए रात 8 बजे से रात 1 बजे तक विशेष नाकेबंदी लगाई गई थी, जिससे कि लोगों तक मैसेज चला जाए कि वे शराब पीकर वाहन ना चलाए और ना ही ओवर स्पीड या रैश ड्राइविंग करें।

इसके बाद भी जयपुर पुलिस ने नए साल के जश्न में शराब पीकर आने वालों पर खास नजर रखी। यही कारण रहा कि पुलिस ने सुबह से लेकर रात तक एक ही दिन में 4447 चालान काटे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या इस में केवल 17 रही।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 01, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें