Kota News: हैदराबाद से विधायक टी राजा के खिलाफ राजस्थान के कोटा में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला प्रताप जन्मोत्सव पर कोटा में स्वाभिमान रैली में दिए भड़काऊ भाषण के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए किया। मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। पुलिस ने टी राजा के खिलाफ 153 A व 298 धारा में केस दर्ज किया है।
स्वाभिमान रैली में ये बोले थे टी राजा
टी राजा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राजस्थान में लव जिहाद के नाम पर कन्वर्जन किया जा रहा है। यूपी की लड़कियों को फंसाकर राजस्थान लाया जा रहा है। प्रदेश में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर पत्थरबाजी होती है। पत्थर मारने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। राजस्थान के लोगों को अब सोचने और समझने की आवश्यकता है। हमारा भारत देश हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि साल 2025-26 तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो। इसके लिए राजस्थान के नौजवानों को भी संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। अगर हिंदूत्व के प्रति कोई गलत बात करें तो उनकी भाषा में आज जवाब देने की आवश्यकता है। जिन्होंने तलवार की नोक पर धर्म बदला, सलवार सूट पहन कर घर में दूबके उन्होंने प्रताप की मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की।