---विज्ञापन---

युवती की हत्याकर शव पहाड़ी पर फेका, दूसरों शहरों से लड़कियों को लाकर कराता था अनैतिक कार्य

Jaipur News: जयपुर के चित्रकूट नगर में एक युवती का शव नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थर के नीचे पड़ा मिला । युवती की हत्या कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती की हत्याकर शव को बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थरों के नीचे दबा दिया था, मामले की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 14, 2023 15:59
Share :
Rajasthan news, UP News, crime news

Jaipur News: जयपुर के चित्रकूट नगर में एक युवती का शव नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थर के नीचे पड़ा मिला । युवती की हत्या कर शव को फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती की हत्याकर शव को बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थरों के नीचे दबा दिया था, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना चित्रकूट नगर थाने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सर्किल इंस्पेक्टर गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट नगर थाने में मर्डर की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया-कि सदर थाने के कॉन्स्टेबल शिवलाल को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी, कि रानाघाट नदिया स्वपन मंडल उर्फ तरूण पुत्र मोहन मंडल लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाता है। तरूण विनोबा भावे नगर वैशाली नगर में अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहता हैं। गोपनीय जानकारी में पता चला कि तरूण कोलकत्ता, नेपाल, दिल्ली आदि स्थानों से लड़कियां लाकर जयपुर में अनैतिक काम करवाता है।

---विज्ञापन---

दिल्ली की रहने वाली थी लड़की

पुलिस को मुखाबिर से सूचना मिली कि तरूण करीब 4 महीने पहले स्वपन मंडल दिल्ली की रहने वाली हिला से नेपाल की रहने वाली लड़की को जयपुर लाया था। उससे अनैतिक काम करवाने के लिए जयपुर लाया था। शुरुआत में लड़की को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास के किसी होटल में ठहराया था। उसके बाद में वह लड़की को अपने साथ अपने अपार्टमेंट पर ले गया। बाद में लड़की उसी के साथ रहने लगी।

हत्या कर शव को पहाड़ियों पर फेंका

जानकारी के अनुसार, करीब 10-12 दिन पहले किसी बात को लेकर स्वपन मंडल की लड़की से लडाई हो गई। गुस्से में स्वपन मंडल ने नौकर सुमन विश्वास और साथियों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर शव को रात को वक्त नाहरगढ़ की पहाड़ी के पास फेंक दिया। रात के अंधेरे में गाड़ी में बैग को डालकर लाश को ठिकाने लगाया।शव को बैग में भरकर पत्थरों के नीचे दबाने के बाद हत्यारे फरार हो गए।

---विज्ञापन---

शव मिलने पर CI गणेश सैनी ने हत्या की FIR दर्ज करायी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल शिवलाल की सूचना पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। संदिग्ध हत्यारों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद हत्यारों ने कबूला की उसने दिल्ली की लड़की की हत्या कर शव को नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर फेक दिया था। जानकारी मिलते ही बुधवार शाम शव बरामद करने के लिए पुलिस टीम नाहरगढ़ की पहाड़ी पहुंची। जानकारी के अनुसार पहाड़ियों में पत्थरों के नीचे एक बड़ा बैग दबा मिला। पत्थर हटाकर देखने पर बैग के अंदर से बाल निकल रहे थे। उसमें लड़की की लाश मिली। शव मिलने के बाद चित्रकुट थाने में DST के CI गणेश सैनी ने हत्या की FIR दर्ज करवाई।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 14, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.