जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 11 स्थित हैंडीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग से पास ही स्थित कपड़ों की फैक्ट्री भी चपेट में आ गई। कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई कि लपटें आसमान छूने लगी। सूचना पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से 11 दमकलें मौके पर पहुंची।
काफी समय से बंद थी फैक्ट्री
दरअसल बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 11 में हैंडीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री पिछले काफी समय से बंद थी। लेकिन अंदर काफी मात्रा में सामान रखा हुआ था। रात करीब 11.30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा हेडीक्राफ्ट का सामान इसकी चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग पूरे परिसर में फैल गई।
टेक्सटाइल फैक्ट्री तक पहुंची आग
आसपास के लोगों ने इस अग्निकांड की सूचना पुलिस व अग्निशमन केंद्र को दी। इसके बाद बासनी और फिर शास्त्रीनगर से एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि आग इतनी जल्दी से फैली कि इससे पास की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री भी चपेट में आ गई। हालांकि देर रात तक 1 दर्जन से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पा लिया।