JNVU Gangrape Case: जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कैंपस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद सीएम अशोक गहलोत रविवार को एक्शन में दिखें। उन्होंने डीजीपी को तलब कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। उन्होंने डीजीपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं सीएम गहलोत ने ट्वीट कर इस प्रकार घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि हमारी बेटियां सुरक्षा व सम्मान की हकदार हैं। बलात्कार की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। ऐसे जघन्य कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है परन्तु भाजपा नेता हमेशा ऐसी घटनाओं की निंदा करने की बजाय राजनीतिक स्वार्थपूर्ति हेतु सरकार पर झूठे आरोप लगाने लग जाते हैं।
जोधपुर और मध्य प्रदेश के दतिया में रेप की घटनाओं में भाजपा और उनके संगठनों से संबद्ध लोगों की सहभागिता की खबरें आ रही हैं। ऐसी घटनाओं से भाजपा का चालए चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा इन घटनाओं पर मौन रहे और इन घटनाओं की निंदा तक नहीं की जो महिला सुरक्षा पर भाजपा की गंभीरता का परिचायक है।
राजस्थान पुलिस ने जिस मुस्तैदी के साथ महज 2 घंटे में जोधपुर में नाबालिग बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया वह प्रशंसनीय है। आरोपी चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो प्रदेश सरकार मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाएगी।
यह हुआ था शनिवार रात को
बता दें कि जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस के हाॅकी ग्राउंड में शनिवार रात को तीन युवकों ने अजमेर से भागकर आए नाबालिग जोड़े को पहले मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद नाबालिग लड़की के साथ युवक को खाने में नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद तीनों युवक युवक-युवती को ओल्ड कैंपस स्थित हाॅकी ग्राउंड ले गए। जहां उनसे बारी-बारी दुष्कर्म किया।
सुबह 5 बजे के करीब लोगों को देखकर आरोपियों ने बंधक बनाए हुए लड़कों को छोड़ दिया। इस पर लड़के ने भागकर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों से मदद मांगी। इसके बाद जागरूक लोगों ने जेएनवीयू ओल्ड केंपस पुलिस चौकी को सूचना दी। तुरंत पुलिस एक्टिव हुई। वहीं डीसीपी और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान समंदर सिंह निवासी बाड़मेर, भट्टम सिंह निवासी बाड़मेर, धर्मपाल सिंह के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी छात्र नेता के समर्थन में प्रचार के लिए आए हुए थे।
बेनीवाल बोले- ऐसे मामलों की उच्च स्तरीय जांच हो
वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसे मामलों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ऐसे आरोपियों की फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसे मामले बेहद संगीन हैं। विवि में सुरक्षा की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में गंभीरता बरते और आरोपियों के खिलाफ सात दिन में सात दिन में चार्जशीट पेश की जानी चाहिए।
जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट।