---विज्ञापन---

राजस्थान

कपड़े लेने आए पड़ोसी ने लूटी महिला की इज्जत, अश्लील वीडियो बनाकर 8 लाख ठगे; अब मांग रहा…

jaipurs women rape case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। यहां पर महिला ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। जिसके बाद ब्लैकमेल कर इज्जत लूटता रहा। वायरल करने […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 23, 2023 12:28
Girl Rape, rajasthan rape case

jaipurs women rape case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। यहां पर महिला ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। जिसके बाद ब्लैकमेल कर इज्जत लूटता रहा। वायरल करने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता की ओर से आरोपी के खिलाफ प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

31 साल की महिला घर में चलाती है बुटीक

सांगानेर के एसीपी विनोद कुमार शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। 31 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि वह परिवार के साथ रहती है। उसका घर में बुटीक है, जहां आरोपी अपनी पत्नी के साथ कपड़े सिलवाने के लिए आता था। एक दिन घर में अकेला देख आरोपी आया और कपड़े लेने की बात कही। फिर एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर की, उसने पी ली और बेहोश हो गई। आरोपी ने उससे रेप किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-आज के दिन घुटनों पर था पाकिस्तान, कश्मीर की चाह में खोने वाला था लाहौर; याद है न 1965 की जंग

अब फिर कर रहा 8 लाख की डिमांड

आरोपी उससे पिछले साल सितंबर तक ही 8 लाख ऐंठ चुका है। जिसके कारण वह परेशान हो गई और बच्चों को लेकर मायके जयपुर चली गई। लेकिन फिर आरोपी फोन करके लौटने का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने कहा कि वह अगर 8 लाख रुपये नहीं देगी तो वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद मना करने पर 14 सितंबर को परिवार को उसने वीडियो भेज दिए। आरोपी ने कहा है कि वह वीडियो भी वायरल कर चुका है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 23, 2023 12:28 PM
संबंधित खबरें