---विज्ञापन---

Jaipur: वर्धमान सरोवर जैन मंदिर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा किस तरह दिया वारदात को अंजाम

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: मानसरोवर थाना क्षेत्र के वंदे मातरम मार्ग स्थित वर्धमान सरोवर कॉलोनी में स्थित जैन मंदिर में शनिवार की रात को चोरों ने घुस कर दानपेटी से पैसे निकाल ले गए। चोरी की जानकारी रविवार को सबसे पहले मंदिर के सेवादार मोहन सिंह को लगी, जिसके बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्टी गौतम जैन […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 14, 2022 16:38
Share :
Theft in Vardhman Sarovar Jain temple
वर्धमान सरोवर जैन मंदिर में चोरी

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: मानसरोवर थाना क्षेत्र के वंदे मातरम मार्ग स्थित वर्धमान सरोवर कॉलोनी में स्थित जैन मंदिर में शनिवार की रात को चोरों ने घुस कर दानपेटी से पैसे निकाल ले गए। चोरी की जानकारी रविवार को सबसे पहले मंदिर के सेवादार मोहन सिंह को लगी, जिसके बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्टी गौतम जैन और सुनील सोगानी को वारदात की जानकारी दी।

इसके बाद स्थानीय निवासीयों को वारदात की जानकारी मिली तो सभी मंदिर पहुंच एकत्रत हुए। इसके बाद मंदिर व्यवस्था प्रबंधक सुनील सौगानी पहुंचे और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा साथ ही मानसरोवर पुलिस को वारदात की सूचना दी। कैमरे की फुटेज में साफ दिखा कि चोरों ने केसे वरदार को अंजाम दिया। जिसकी रिपोर्ट सुनील सौगानी द्वारा मानसरोवर थाने में दर्ज करवा एफआईआर दर्ज करवाई गई। मानसरोवर थाना प्रशासन ने हेड कंस्ट्रेबल बलराज को इसकी जांच सौपी है।

---विज्ञापन---

समाज मे भारी आक्रोश

जयपुर और आस-पास के जैन मंदिरों में बढ़ती चोरी की वारदातों से समाज मे भारी आक्रोश उतपन्न हो गया है। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने राजस्थान सरकार, गृह मंत्रालय सहित पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। पिछले दिनों 4 नवम्बर को जगतपुरा के महल योजना स्थित जैन मंदिर में भी तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था।

वर्धमान सरोवर और महल योजना के जैन मंदिरों की वीडियो फुटेज देखने बाद साफ झलकता है कि दोनों वारदातें एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है, दोनों जगह के चोर समांतर कद-काठी वाले है और दोनों ही जगह सरिये का सहारा लिया गया है। किन्तु दस दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी आरोपी पकड़ा नही किया गया है।

---विज्ञापन---

अगर प्रशासन सख्त होता और महल योजना की वारदात के बाद आरोपी की खोज बिन करते तो वर्धमान सरोवर की घटना नही घटती। जबकि यही चोरी की वारदात किसी मंत्री या अधिकारी के घर पर हो जाती तो अब तक प्रशासन पूरे शहर में नाकाबंदी लगा देते, जितने भी चोर है सबको हिरासत में लेकर जांच पड़ताल पूरी कर आरोपियों से चोरी का सामान भी जब्त कर लेते और चोरों को सज़ा भी दिलवा चुके होते।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 14, 2022 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें