---विज्ञापन---

राजस्थान

Jaipur: प्रदेश के पुस्तकालयाें में अब निशुल्क अध्ययन कर सकेंगे छात्र, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 14 हजार 970 महात्मा गांधी पुस्तकालयों एवं वाचनालयों में समाचार पत्र-पत्रिका उपलब्ध कराने के लिए 8.98 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की इस स्वीकृति से आमजन समाचार पत्र-पत्रिकाओं का निशुल्क अध्ययन कर सकेंगे। इससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 26, 2023 15:28
Jaipur, CM Ashok Gehlot

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 14 हजार 970 महात्मा गांधी पुस्तकालयों एवं वाचनालयों में समाचार पत्र-पत्रिका उपलब्ध कराने के लिए 8.98 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

गहलोत की इस स्वीकृति से आमजन समाचार पत्र-पत्रिकाओं का निशुल्क अध्ययन कर सकेंगे। इससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी को सुदृढ़ कर सकेंगे और जन सामान्य में पढ़ने की रुचि विकसित हो सकेगी।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही पुस्तकालय एवं वाचनालय में पाठक महात्मा गांधी के जीवन एवं मूल्यों पर उपलब्ध साहित्य और अन्य अध्ययन सामग्री का अध्ययन कर गांधी दर्शन से जुड़ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय के लिए 8.98 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे।

पशु चिकित्सालयों में लगेंगे करोड़ों रुपए के उपकरण

प्रदेश के सरकारी पशु चिकित्सालयों में विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। गहलोत की इस स्वीकृत राशि से चिकित्सालयों में सोनोग्राफी मशीनए एक्स-रे मशीन एवं ट्रेविस आदि उपकरण क्रय किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

इन मशीनों के लगने से पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न उपचार एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

First published on: Jun 26, 2023 03:28 PM

संबंधित खबरें