Jaipur: राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा में उपसभापति पैनल के लिए नाॅमिनेट होंगे। वाइस प्रेसिडेंट और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको उपसभापति पैनल के लिए नाॅमिनेट किया है। वहीं दूसरी ओर से मानसून सत्र की शुरूआत होने जा रही है। तो संभव है कि आज ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ यह घोषणा कर सकते हैं। तिवाड़ी फिलहाल पब्लिक अकाउंट कमेटी समेत 5 कमेटियों के सदस्य हैं। अभी जदयू से हरिवंश सिंह राज्यसभा के उपसभापति हैं।
बता दें कि तिवाड़ी राजस्थान की भाजपा सरकारों में विधि और संसदीय कार्यमंत्री के साथ-साथ अलग-अलग विभागों के मुखिया के रूप में काम कर चुके हैं। उनके विधायी कार्यो के अनुभवों को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उन्होंने हाल ही में मोरक्को में यूएनओ की ओर से आयोजित बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
पैनल में इनके नाम भी शामिल
तिवाड़ी के अलावा कुछ और नामों को भी इस पैनल में शामिल किया गया है। इसमें नागालैंड से पहली महिला राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक, एनसीपी सांसद डाॅ. फौजिया खान, उड़ीसा से राज्यसभा सांसद सुलता देव, आंध्रप्रदेश से विजयसाई रेड्डी, कर्नाटक से कांग्रेस सांसद डाॅ. एल हनुमंथैया, टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय शामिल हैं।
एक नजर में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी
घनश्याम तिवाड़ी की राजनीतिक पारी की शुरुआत सीकर के श्री कल्याण कॉलेज के छात्र संगठन के चुनाव 1968 से की। 33 साल की उम्र में राजस्थान विधानसभा चुनाव 1980 में घनश्याम तिवाड़ी ने सीकर से कांग्रेस के दिग्गज तथा नगरपरिषद में सभापति रहे सोमनाथ त्रिहन को हराया। राजस्थान के पूर्व सीएम भैरोंसिंह शेखावत व वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे घनश्याम तिवाड़ी के वसुंधरा सरकार के साथ वैचारिक मतभेद रहे। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के वक्त तिवाड़ी ने बीजेपी से अलग होकर ‘भारत वाहिनी’ नाम से अपने एक राजनीतिक दल का गठन किया।
साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में घनश्याम तिवाड़ी के दल भारत वाहिनी के प्रत्याशी हार गए। खुद तिवाड़ी जयपुर की सांगानेर सीट से अपनी जमानत नहीं बचा पाए। भाजपा से अलग होकर घनश्याम तिवाड़ी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी का जयपुर में रोड शो में तिवाड़ी कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। कुछ समय बाद घनश्याम तिवाड़ी का कांग्रेस से भी मोहभंग हो गया और वे अपने जन्मदिन 19 दिसम्बर से पहले भाजपा में लौट आए। राजस्थान में घनश्याम तिवाड़ी छह बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।