Jaipur: सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में राजस्थान किसान महोत्सव के समापन समारोह में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी काम कम और पब्लिसिटी ज्यादा करते हैं। मार्केटिंग में उनका कोई मुकाबला नहीं हैं। हमारी सरकार मार्केटिंग कम और काम ज्यादा करती हैं।
पीएम मार्केटिंग ज्यादा काम कम करते हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम 4 महीने में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजते हैं। अब इसके लिए बड़े-बड़े विज्ञापन आएंगे। फिर डीबीटी होगी तो उसकी खुशियां मनाई जाएंगीं। हमने किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री दी है। हम उनको 1800 रुपए प्रतिमाह का फायदा दे रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि हमें गणित आती है भाई। ये हकीकत है और हकीकत को कोई झुठला नहीं सकता है। सीएम ने आगे कहा कि हम गौशाला में अनुदान दे रहे हैं। लंपी रोग महामारी के कारण हुई क्षति को पूरा करने के लिए हम पशुपालकों 40 हजार रुपए दे रहे हैं।
बीजेपी गाय के नाम पर करती है राजनीति
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हमें गाय के नाम पर वोट दो। ये हमारा धर्म कहता है, हमारा कर्म कहता है। सीएम आगे कहा कि मैं जब पहली बार सीएम बना तो उस समय किसानों को 5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती थी। हमने इसे कम करके 90 पैसे प्रति यूनिट किया। आज भी हम उसी के हिसाब से बिजली दे रहे हैं।
किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने किसानों से किया वादा निभाते हुए 14 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज का मामला है, हमने इसे लेकर कई बार मोदी सरकार को पत्र लिखा। हमने यहां तक कहा है कि आप बैकों से सेटलमेंट कर लो। किसानों के हिस्से की राशि राज्य सरकार दे देगी। लेकिन केन्द्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है। सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ये लोग उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर सकते हैं। लेकिन किसानों का 1 लाख करोड़ का कर्जा माफ नहीं कर सकते।