---विज्ञापन---

राजस्थान

Jaipur: 5 अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित होंगे ओलंपिक खेल, मुख्य सचिव बोलीं- ‘भव्य हो खेलों का आयोजन’

Jaipur: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस आयोजन को वृहद एवं रचनात्मक तरीके से महंगाई राहत कैंप की तर्ज पर बेहतर एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाए। मुख्य सचिव सोमवार को […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 18, 2023 07:56
Jaipur, Rajiv Gandhi Gramin Olympic Game

Jaipur: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस आयोजन को वृहद एवं रचनात्मक तरीके से महंगाई राहत कैंप की तर्ज पर बेहतर एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाए।

मुख्य सचिव सोमवार को शासन सचिवालय में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस आयोजन का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही सम्बंधित विभागों एवं सभी जिलाधिकारी को तालमेल के साथ इस आयोजन को भव्य तरीके से आयोजित करवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस खेल आयोजन को आमजन के साथ जोड़ने और जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने पर भी विशेष बल दिया।

---विज्ञापन---

आयोजन के लिए बनाई जाए रूपरेखा

मुख्य सचिव ने कहा कि 05 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का क्रियान्वयन बेहतर हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि ये खेल वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए राज्य के सभी स्तरों पर आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा बनाई जाए। शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का स्तर इतना वृहद और व्यापक हो कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामित करा सकें। यह आयोजन ऐसा हो कि केवल राज्य तक ही नहीं अपितु देश-विदेश तक इसकी गूंज स्थापित हो सकें।

इन खेलों का किया जाएगा आयोजन

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं तथा इसमें कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या लगभग 56 लाख है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 18, 2023 07:56 AM

संबंधित खबरें