---विज्ञापन---

Jaipur News: संयम लोढ़ा ने अपनी सरकार पर साधा निशाना, बोले- वसुंधरा राजे आपको जेल में डालना चाहती थीं, इतनी मेहरबानी क्यों?

Jaipur News: विधानसभा में बुधवार को अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना साधा। लोढ़ा ने शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भाजपा के साथ याराना रखने का आरोप लगाया। आप इतनी महानता क्याें दिखा रहे? विधायक लोढ़ा ने सवाल […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 16, 2023 13:58
Share :
Sanyam Lodha Target own Government

Jaipur News: विधानसभा में बुधवार को अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना साधा। लोढ़ा ने शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भाजपा के साथ याराना रखने का आरोप लगाया।

आप इतनी महानता क्याें दिखा रहे?

विधायक लोढ़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से गलत तरीके से आंवटित की गई जमीनों को अभी तक क्यों निरस्त नहीं किया है। लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्व सीएम रास्ता निकालते हुए उनके सरकारी बंगले को विधानसभा के पूल से अलाॅट कर दिया है। लोढ़ा ने कहा कि आप इन पर इतनी महानता क्यों दिखा रहे हैं?

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jaipur News: हीरापुरा पावर हाउस में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा दमकलों ने आग पर पाया काबू

वसुंधरा आपको जेल में डालना चाहती थीं

लोढ़ा यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि यही वसुंधरा राजे आपको जेल में डालना चाहती थीं। जबरदस्ती फंसाना चाहती थीं। 2013 से 2018 तक कांग्रेस के नेताओं ने जमकर आरोप लगाए। यहां तक कि सिरोही में जो पीडब्ल्यूडी का एससी कार्यालय बना था। उसे राजे ने एक फोन कर सरेंडर करवाया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jaipur News: विधानसभा में बोलीं कांग्रेस विधायक दिव्या- जिस कलम से दस्तखत करते हैं, उस पर इतना मत इतराइए

राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना

विधायक ने कहा कि 5 साल हो गए आपका बीजेपी से क्या याराना है कि आज तक आपने जमीन को निरस्त नहीं किया है। नगर परिषद् ने प्रस्ताव पारित करके आपको भेज दिया, सब कार्रवाई हो गई और हम 5 साल से हाईकोर्ट की जनता की 50 करोड़ की जमीन बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन आप गलतियां कर रहे हैं।

राजेंद्र राठौड़ जब इस मामले में बोलने लगे तो संयम लोढ़ा ने राजेंद्र राठौड़ को भी उस पूरे मामले में शामिल बताते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ खुद उस समय सिरोही के प्रभारी मंत्री थे। ऐसे में वह भी इस 50 करोड़ का घोटाला करवाने में शामिल थे।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 16, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें