Jaipur News: सचिन पायलट की एक मांग को बीजेपी का समर्थन मिला है। पायलट ने 15 मई को जनसंघर्ष यात्रा की जयपुर रैली में RPSC के पुनर्गठन की मांग की थी।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस आरपीएससी में बाबूलाल कटारा जैसे लोग पकड़ में आए। वहां एक मछली नहीं बल्कि पूरा तालाब ही गंदा है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी को भंग कर इसका पुनर्गठन होना चाहिए।
पेपरलीक से लाखाें युवाओं का भविष्य हुआ खराब
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि पेपरलीक के कारण राज्य के लाखों युवाओं को भविष्य खराब हुआ है। ऐसे में उन्हें भी मुआवजा दिया जाना चाहिए।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में दो टीमें काम कर रही हैं। मुकेश भाकर जैसे लोग कह रहे हैं कि रीट के अंदर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की जांच होनी चाहिए।
अगर हाॅर्स ट्रेडिंग हुई तो सीएम कार्रवाई करे
राठौड़ ने हाॅर्स ट्रेडिंग की बात पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास इस संबंध में अगर कोई सबूत है तो उसे कार्रवाई करनी चाहिए। आज पूर्व डिप्टी सीएम को याद आया कि पूर्ववर्ती सरकार की सीएम ने भ्रष्टाचार किया है। तो उन्होंने इससे पहले यह बात क्यों नहीं की।
पायलट जिन खानों के आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं इस मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है। गुनाहगार सलाखों के पीछे है। अब इस मुद्दे को उठाकर सिर्फ राजनीति की जा रही है। ये तो वही बात हो गई कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना।