---विज्ञापन---

Jaipur News: सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फाॅलो करने वाले हो जाएं सावधान! पुलिस कर रही गिरफ्तार

Jaipur News: जयपुर पुलिस गैंगस्टरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब उसकी जद में वे लोग भी आ गए है जो उन्हें सोशल मीडिया पर फाॅलो करते है या उनकी पोस्ट को लाइक करते है। पुलिस ऐसे लोगों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक पुलिस ऐसे ही 48 फालोवर्स को गिरफ्तार कर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 11:46
Share :
Jaipur News, Police Take Action Against Ganster Followers

Jaipur News: जयपुर पुलिस गैंगस्टरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब उसकी जद में वे लोग भी आ गए है जो उन्हें सोशल मीडिया पर फाॅलो करते है या उनकी पोस्ट को लाइक करते है। पुलिस ऐसे लोगों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक पुलिस ऐसे ही 48 फालोवर्स को गिरफ्तार कर चुकी है।

और पढ़िए –Muzaffarpur News: दोनों किडनी खो चुकी सुनीता का इलाज अब झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक करेंगे! जानें पूरी खबर

बनाई गई विशेष टीमें

पुलिस उपायुक्त के अनुसार सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की पोस्ट को फोलो और लाइक करने वाले (Jaipur News) अब पुलिस की निगरानी में है। पुलिस युवाओं के परिजनों को बुलाकर उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दे रही है।

उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपराधियों का अनुसरण करने वाले युवाओं पर कार्यवाही करने के लिए विशेष टीमें भी बनाई हैं।

और पढ़िए –बिहार: कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बवाल, नाराज लोगों ने किया हंगामा

प्रदेश में लगातार बढ़ रही गैंगवार की घटनाएं

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में गैंगवार की घटनाएं (Jaipur News) लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले राजू ठेहट को उनके घर के बाहर ही रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इसके अलावा जयपुर के जीक्लब में रंगदारी की रकम नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए गैंगस्टरों ने 15 से ज्यादा राउंड फायर किये। इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

First published on: Feb 05, 2023 01:06 PM
संबंधित खबरें