---विज्ञापन---

Jaipur News: 1 करोड़ की फिरौती के लिए बचपन के दोस्त का अपहरण; फिर कर दी हत्या

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी के 31 वर्षीय बेटे को उसके ही तीन दोस्तों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अगवा कर लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी हत्या करके शव को एक नदी में फेंक दिया। जांच के बाद जयपुर सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 26, 2023 13:56
Share :
Jaipur News, SOG Take action against Deendayal

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी के 31 वर्षीय बेटे को उसके ही तीन दोस्तों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अगवा कर लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी हत्या करके शव को एक नदी में फेंक दिया। जांच के बाद जयपुर सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिस दिन अगवा, उसी दिन कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने फिरौती की मांग करने के लिए पीड़ित को मेडिकल टेप से बांधकर उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि पीड़ित हनुमान मीणा का शव गुरुवार सुबह नदी से निकाला गया था। वहीं आरोपियों की पहचान दिवाकर, बृजभान सिंह चौहान और उनके भाई योगेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

वारदात के लिए किराए पर लिया फ्लैट

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपियों ने साजिश को अंजाम देने के लिए सांगानेर में किराए पर एक अपार्टमेंट लिया, जिसकी योजना लगभग एक महीने पहले बनाई थी। आरोपियों ने सोमवार को पीड़ित का अपहरण किया और उसी दिन उसकी हत्या भी कर दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फिरौती मिलने संभावना नहीं होने पर हत्या की थी।

घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे

डीसीपी (पूर्व) ज्ञान चंद यादव ने बताया कि हनुमान मीणा सरस डेयरी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। सोमवार को हनुमान मीना के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। डीसीपी यादव ने बताया कि वह सोमवार सुबह 9.30 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद लापता हो गए। पुलिस को उसकी बाइक तरन की कूट के पास खड़ी मिली थी।

---विज्ञापन---

परिवार को भेजा था धमकी भरा वीडियो

हनुमान मीणा के चाचा रामेश्वर मीणा ने कहा कि परिवार को मंगलवार को एक वीडियो संदेश मिला। वीडियो में आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह कहकर परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकी दी कि वे हमारे बारे में सब कुछ जानते हैं।

पैसों के लालच में की वारदात

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी और परिवार वालों ने बताया है कि आरोपियों में एक हनुमान मीणा का बचपन का दोस्त है। पैसों के लालाच में उसने अपने दोस्त की ही हत्या कर दी।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 26, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें