जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा पर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए कांग्रेस सरकार ने नए जिले बनाने की प्रक्रिया में कई तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया गया है।
प्रदेश की जनता को भुगतने हाेंगे परिणाम
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है। इस कोशिश में उन्होंने पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है। जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में कई तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया गया है।
कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है।
इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है। जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा।#Rajasthan
---विज्ञापन---— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) March 17, 2023
जिस कारण नये जिले बनने से होने वाली सुगमता के बजाय जनता को प्रशासनिक जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। राजे ने कहा कि सीएम ने राजकोषीय संकेतकों को ताक पर रखकर बजट का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम ने कल की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की थी। सीएम गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिली थी। इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई थीए और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है। मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं।