Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Jaipur News: नए जिलों की घोषणा पर पूर्व सीएम वसुंधरा बोलीं- स्वार्थों की पूर्ति के लिए बजट का राजनीतिकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा पर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए कांग्रेस सरकार ने नए जिले बनाने की प्रक्रिया में कई तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 18, 2023 16:21
Share :
Vasundhara Raje Target Ashok Gehlot

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा पर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए कांग्रेस सरकार ने नए जिले बनाने की प्रक्रिया में कई तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया गया है।

प्रदेश की जनता को भुगतने हाेंगे परिणाम

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है। इस कोशिश में उन्होंने पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है। जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में कई तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया गया है।

जिस कारण नये जिले बनने से होने वाली सुगमता के बजाय जनता को प्रशासनिक जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। राजे ने कहा कि सीएम ने राजकोषीय संकेतकों को ताक पर रखकर बजट का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीएम ने कल की थी घोषणा

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की थी। सीएम गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिली थी। इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई थीए और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है। मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं।

First published on: Mar 18, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें