Jaipur: कोटा निवासी प्रशा 3 महीने की उम्र से ही बहुत बीमार रहने लगी थी। परिवार वालों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया तो उन्हें मालूम हुआ कि दिल में जन्म से ही छेद है, जिसके कारण उसका जीवन खतरे में है। प्रशा का आर्थिक रूप से कमजोर परिवार यह जानकर बुरी तरह टूट गया था, पर डॉक्टरों ने उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी। परिवार वालों ने नियमानुसार अपने दस्तावेज अस्पताल में जमा कराए जिसके बाद कोटा के एक निजी अस्पताल में प्रशा का जटिल ऑपरेशन निशुल्क हुआ। आज प्रशा स्वस्थ हैए सुरक्षित है।
निःशुल्क हुआ हृदय का जटिल ऑपरेशन
प्रशा की मां मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करती हुई बोली कि अगर यह योजना नहीं होती तो शायद उनकी बेटी आज जिंदा नहीं होती। उन्होंने बताया कि उन्हीं के परिवार में एक बच्चे की मृत्यु पहले इसी बीमारी के कारण हो चुकी हैए जिसका सदमा आज भी परिवार को है। वह कहती हैं कि ऑपरेशन से पहले उनकी बेटी बेहद कमज़ोर थी लेकिन आज इस योजना के कारण उनकी बेटी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
मुमताज का हुआ सफल ऑपरेशन
कोटा के कंसुआ क्षेत्र में रहने वाली 65 वर्षीय मुमताज बेगम को बच्चेदानी में समस्या होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार को इलाज में होने वाले खर्च की चिंता सता रही थी। लेकिन जब उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत मिलने वाले निःशुल्क इलाज के बारे में पता चला तो उन्होंने इसके लिए प्रक्रिया आरंभ की और योजना के तहत उनका निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद अब वे पूरी तरह से स्वस्थ है।
मुमताज मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निशुल्क उपचार के लिए सरकार का आभार व्यक्त करती हैं। वे कहती हैं कि कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने में यह योजना बड़ी मददगार बन रही है।