Jaipur: जयपुर में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना ढूंढ नदी में बुधवार दोपहर की है। इस घटना में 6 गार्ड घायल हो गए। रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
घात लगाकर किया हमला
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग ढूंढ नदी में अवैध तरीके से बजरी का खनन कर रहे हैं। इसके बाद रेंज टास्क फोर्स को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम को देखकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गए। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर जब्त कर लिए। इस दौरान घात लगाकर बैठे माफियाओं ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव होने से वन विभाग की टीम के कई कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी
पुलिस के मुताबिक रेंजर से मिली शिकायत के आधार पर लक्ष्मी नारायण मीणा समेत अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए घरों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर वन विभाग की ओर से जब्त ट्रैक्टरों को भी रिकवर किया जाएगा।
सीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
बता दें कि सीएम गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में अवैध बजरी माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वन विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई थी। इससे पहले भी कई बार टीमों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रही हैं। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी कर लेते हैं।