---विज्ञापन---

Jaipur: दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी, उदयपुर हाउस में बनेगा हाॅस्टल

Jaipur: राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शनिवार को दिल्ली स्थित उदयपुर हाउस पर बनने वाले नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल की जगह का मौका निरीक्षण किया। मौका निरीक्षण के दौरान लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में युवाओं को सौगात देते हुए घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 27, 2023 12:34
Share :
Jaipur, Rajasthan Sarkar Will Built Hostal In Delhi

Jaipur: राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शनिवार को दिल्ली स्थित उदयपुर हाउस पर बनने वाले नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल की जगह का मौका निरीक्षण किया। मौका निरीक्षण के दौरान लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में युवाओं को सौगात देते हुए घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उदयपुर हाउस की जगह में नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एवं सुविधा केन्द्र बनाया जाएगा।

मई 2025 तक बनकर तैयार होगा हाॅस्टल

लांबा ने बताया कि बजट घोषणा के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उदयपुर हाउस की जगह बनने वाले नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल के लिए 256.91 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि देश की प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस से सटे हुए इलाके राजपुर रोड पर स्थित उदयपुर हाउस के प्लॉट पर यह यूथ हॉस्टल मई 2025 बनकर तैयार होगा।

---विज्ञापन---

पूरी तरह निशुल्क सुविधाएं मिलेगी

सीताराम ने बताया कि प्रस्तावित प्लान के अनुसार करीब 9027.00 स्क्वायर मीटर के इस प्लॉट पर दो हॉस्टल और एक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। छात्राओं के लिए अलग हॉस्टल और छात्रों के लिए अलग हॉस्टल की सुविधा होगी। कुल मिलाकर 500 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले दो हॉस्टल बनकर तैयार होंगे। जहां पर राजस्थान के सभी क्षेत्रों से आने वाले निम्न आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के दौरान निशुल्क रहने की जगह दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के युवाओं को नई दिल्ली में इस तरह के हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाने से युवाओं को होने वाली समय एवं धन की हानि को न्यूनतम किया जा सकेगा तथा उनको एक ही स्थान पर रहनेए खाने एवं पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीना और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 27, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें