---विज्ञापन---

Jaipur: गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सव की धूम, देशभर से पहुंचे कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

Jaipur: जयपुर के आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में चार दिवसीय होलिकात्सव की शुरूआत हो गई। मंदिर के महंत ने सत्संग भवन में ठाकुरजी का पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान देशभर से पहुंचे कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। पं जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना के बाद भक्त कवि युगल की रचना पाछा से मटकी फोड़ी या काईं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 28, 2023 06:43
Share :
Jaipur News Holi Festival In Govinddevji Temple
Jaipur News Holi Festival In Govinddevji Temple

Jaipur: जयपुर के आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में चार दिवसीय होलिकात्सव की शुरूआत हो गई। मंदिर के महंत ने सत्संग भवन में ठाकुरजी का पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान देशभर से पहुंचे कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। पं जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना के बाद भक्त कवि युगल की रचना पाछा से मटकी फोड़ी या काईं की होरी रचना सुनाई।

कृष्ण लीलाओं का किया गया मंचन

इस दौरान कथक नृत्य गुरू डाॅ शशि सांखला व उसकी शिष्याओं ने कृष्ण वंदना पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। विभिन्न कृष्ण लीलाओं को कथक नृत्य में पिरोकर श्रद्धालु दर्शकों को भक्तिभाव से अभिभूत कर दिया।

---विज्ञापन---

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कथक नृत्यांगना मनीषा गुलियानी ने नृत्य प्रस्तुति से हाजिरी दी। नवीन शर्मा ने फागण आयो रे होली खेलो रसिया गाकर वहां मौजूद दर्शकों को अभिभूत कर दिया।

कोलकाता और दिल्ली के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

बता दें कि चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में दिल्ली और कोलकाता के कलाकार विशेष प्रस्तुतियां देंगे। पुष्प वर्षा, चंग, धमाल, बांसुरी वादन के साथ भजनों की स्वर लहरियां बिखरेगी। पुष्प फागोत्सव का कार्यक्रम 4-5 मार्च को होगा। भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा दोपहर से शाम तक भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान करेंगे।

---विज्ञापन---

शेखावाटी और अजमेर के कलाकार नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। होली पद का विशेष कार्यक्रम 8 मार्च को होगा कोलकाता के मालीराम शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 28, 2023 06:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें