---विज्ञापन---

जयपुर कोर्ट ने जासूसी के आरोप में 3 पाकिस्तानी नागरिकों को सुनवाई कठोर कारावास की सजा

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट: जयपुर कोर्ट ने जासूसी के आरोप में 3 पाकिस्तानी नागरिकों को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीनों को 7 साल एवं अलग से 1 व 2 साल के कठोर कारावास एवं 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। यह था आरोप  केस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 23, 2023 22:00
Share :
jaipur court, rajasthan news, rajasthan news in hindi, pakistani spy
court

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट: जयपुर कोर्ट ने जासूसी के आरोप में 3 पाकिस्तानी नागरिकों को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीनों को 7 साल एवं अलग से 1 व 2 साल के कठोर कारावास एवं 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

यह था आरोप 

केस में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान से वैध पासपोर्ट एवं वीजा पर भारत आए पाक जासूस और उसके दो सहयोगी पाकिस्तानी नागरिकों को जैसलमेर में भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भिजवाने के आरोप में दोषी पाया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान भेज रहे थे खुफिया जानकारी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि पाकिस्तान के सांगड जिले में खिंपरो निवासी नंदलाल उर्फ नंदू महाराज पुत्र नरसिंह वैध पासपोर्ट एवं वीजा पर जोधपुर आया था। आईएसआई के इशारे पर जैसलमेर पहुंच भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान भिजवा रहा था।

ऐसे गिरफ्तार किया गया

एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम ने 20 अगस्त 2016 को शासकीय गुप्त बात अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत पाक जासूस नंदलाल उर्फ नंदू महाराज गिरफ्तार किया था। अनुसंधान के दौरान नंद लाल की जासूसी में मदद करने के आरोप में दो अन्य पाक नागरिक भाइयों गौरीशंकर व प्रेम चंद पुत्र खेमचंद को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

चार्जशीट पेश की गई थी

एडीजी ने बताया कि दोनों भाई भी पाकिस्तान के सांगड जिले में खिंपरो क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पाकिस्तान से लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आने के बाद दोनों जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के हरिनगर और शंकर नगर में अलग-अलग मकान में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध 16 नवंबर 2016 को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम के न्यायालय में सीआईडी इंटेलिजेंस द्वारा चार्जशीट पेश की गई। जहां सुनवाई में तीनों अभियुक्तों को शासकीय गुप्त बात अधिनियम की धाराओं में दोष सिद्ध पाए जाने पर 7 वर्ष की सजा सुनाई गई। धारा 10 में अभियुक्त गौरीशंकर व प्रेमचंद को दोषी पाए जाने पर 1 वर्ष के कठोर कारावास तथा अभियुक्त नंदलाल को विदेशी अधिनियम की धाराओं में दोषी पाए जाने पर 2 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 23, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें