Jaipur: जयपुर के नगर निगम हेरिटेज में पिछले 7 दिनों से कांग्रेस पार्षदों के साथ धरना दे रही महापौर मुनेश गुर्जर बुधवार को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद महापौर ने कहा कि प्रभारी जी ने हमारी सभी समस्याओं को अच्छे से सुना। वह हमारे साथ है। हमें उम्मीद है कि जल्द इस समस्या का समाधान होगा।
आयुक्त के समर्थन में उतरे खाचरियावास
खाद्य आपूर्ति मंत्री के धरने पर दिए गए बयान पर महापौर ने कहा कि मैंने धरने पर बैठने से पहले सभी को अवगत कराया था। प्रताप जी को तो मैंने फोन भी किया था। बता दें कि 1 दिन पहले मंत्री ने आयुक्त राजेंद्र वर्मा के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि पार्षदों को लेकर किसी अधिकारी का कोई वीडियो सामने नहीं आया। दलित के सम्मान के लिए हम खड़े है। हमने उनका आश्वासन दिया है। हमारी जान हाजिर है, हमारा एक परिवार है।
निगम में अधिकारी के खिलाफ कोई वीडियो नहीं है। इसके अलावा खाचरियावास ने धरने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे से कोई इजाजत नहीं ली गई। ना ही इस मुद्दे पर कोई भी पार्षद मिला है। जो पार्षद धरने पर बैठे हैं। उनकी संख्या ज्यादा नहीं है।
धरना दे रहे लोग हमारा परिवार
हालांकि मुलाकात के बाद मंत्री खाचरियावास ने बयान देते हुए कहा कि निगम की समस्या को कैसे दूर करना है। उसको लेकर आज हम सब बैठे हैं। समस्या को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। हम सबने योजना बनाई है। धारीवाल से मिलकर पाॅलिसी तय करेंगे। जो धरना चल रहा है वह हमारे परिवार के लोग है।
7 दिनों से धरने पर बैठे हैं पार्षद-मेयर
बता दें कि जयपुर हेरिटेड नगर निगम में पिछले 7 दिनों आयुक्त राजेंद्र वर्मा के निलंबन की मांग को लेकर मेयर 50 पार्षदों के साथ निगम परिसर में धरना दे ही है। इसके बाद मंत्री महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावासए विधायक अमीन कागजी और रफीक खान पीसीसी वॉर रुम में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलने पहुंचे थे। जहां विधायकों से लगभग 30 मिनट की मुलाकात के बाद प्रभारी ने धरना दे रही महापौर और पार्षदों को बुलाया है।