Jaipur: सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के मूर्ति अनावरण समारोह में हिस्सा लिया। यहां उनके साथ स्पीकर सीपी जोशी समेत कई नेता मौजूद रहे। अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैंने बजट बनाने में बहुत मेहनत की है। मैं अब तक 10 बजट पेश कर चुका हूं। तीन-तीन बार सीएम बनना कोई मामूली बात नहीं है।
वित्त मंत्री पर साधा निशाना
सीएम ने कार्यक्रम में एक बार फिर ओपीएस को लेकर पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने हमारे कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए उन्हें ओपीएस का लाभ दिया है। वित्त मंत्री ओपीएस का विरोध कर रही हैं। संसद में पीएम ओपीएस का विरोध कर चुके हैं। पीएम ने ओपीएस लागू करने वाले राज्यों पर भी निशाना साधा।
सामाजिक सुरक्षा पर कानून बनाएं केंद्र
स्व. श्री जगदीश ककरालिया मूर्ति अनावरण समारोह | ग्राम रघुनंदनपुरा, किशनगढ़- रेनवाल। https://t.co/M0aWDcpN10
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 21, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना की जमकर पैरवी की। सीएम ने कहा कि केंद्र को विदेशों की तरह सामाजिक सुरक्षा को लेकर कानून बनाना चाहिए। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में ऐसा बजट कभी पेश नहीं किया गया जैसा इस बार पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि मैंने बजट से पहले राहुल गांधी से इस पर चर्चा की थी। मेरी सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने घोषणा पत्र को कानूनी रूप दिया। तीन-तीन बार सीएम बनना कोई मामूली बात नहीं है।
ERCP पर पीएम भ्रमित कर रहे
उन्होंने ईआरसीपी को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट सकारात्मक सोच रखेंगे। पीएम पिछले विधानसभा चुनावों की रैलियों में कई बार इस योजना को केंद्रीय योजना बनाने का जिक्र कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि पीएम अब इस मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। पानी की समस्या क्या होती है, यह राजस्थान से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता।