(केजे, श्रीवत्सन, जयपुर)
Jaipur Albert Hall News : राजस्थान की राजधानी जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला अल्बर्ट हॉल पर एक बड़ा खतरा बन आया है। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करीब 156 साल पुराना ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल कभी भी ढह सकता है। ऐसे में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने इस ऐतिहासिक इमारत और उसके आसपास की जगह को सुरक्षित रखने को 48 घंटे के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है।
अल्बर्ट हॉल को यह खतरा और किसी से नहीं, बल्कि इस ऐतिहासिक इमारत और उसके आसपास रामनिवास गार्डन में मौजूद हजारों की संख्या में चूहों से है, जो इसकी नींव को खोखला कर रहे हैं। इसके लिए प्राधिकरण ने दो दिन तक अल्बर्ट हॉल और रामनिवास गार्डन को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद करने का फैसला लिया और इस दौरान यहां पर चूहों को मारने का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : SDM प्रियंका बिश्नोई कौन? जिनकी मौत से CM भी दुखी; डॉक्टरों ने बताई निधन की सच्चाई
चूहों को मारने के लिए चलाया जा रहा अभियान
पुरातत्व विभाग के निर्देशक पंकज धीरेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत जिंक फॉस्फेट और दूसरे पेस्टिसाइड के साथ अनाज को मिलकर इन चूहों के बिल में डाला जा रहा है, ताकि ये चूहे कीटनाशक दवा को खाएं और बिल में ही दफन हो जाएं। जिन बिल में यह पेस्टिसाइड डाले जा रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद भी किया जा रहा है, ताकि यह चूहे फिर बाहर न निकले। अगले दो दिन तक इसी तरह से यहां पर मौजूद हजारों बिल में कीटनाशक डालकर उन्हें बंद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी भजनलाल सरकार? जानें किस मंत्री पर सबसे ज्यादा केस
अल्बर्ट हॉल में अभियान चलाने की क्या है वजह?
इसके पीछे की 2 बड़ी वजह बताई जा रही है। पहला- यहां मौजूद चूहे लगातार अल्बर्ट हॉल और उसके आसपास की दीवारों को खोखला कर रहे थे। दूसरा- राजस्थान सरकार दिसंबर में निवेशकों को लुभाने के लिए एक बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट करने वाली है और उस दौरान अल्बर्ट हॉल के आसपास भी कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निवेशकों को इस ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। ऐसे में इन चूहों का आतंक कहीं परेशानी का सबब न बन जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए 48 घंटे तक चूहों को कंट्रोल करने का यह अभियान चलाया जा रहा है।