---विज्ञापन---

Jaipur: स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी रवाना हुए 1200 श्रद्धालु, सीएम अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये दिखाई हरी झंडी

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर दूदू विधानसभा के 1200 श्रद्धालु रविवार को स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दरबार में धोक लगाने के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल नागर की पहल पर आयोजित […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 17, 2023 09:54
Share :
Jaipur, Special train for Mata Vaishno Devi

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर दूदू विधानसभा के 1200 श्रद्धालु रविवार को स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दरबार में धोक लगाने के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल नागर की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री महेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया।

विधायक अपने खर्चें पर करवा रहे यात्रा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने वरिष्ठ जनों की भावना के अनुरूप तीर्थयात्रा योजना में विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा अपने खर्चे पर 1200 श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन से यात्रा करवाना अनुकरणीय पहल है।

---विज्ञापन---

वहींए अपने संबोधन में नागर ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक क्षेत्र के विकास सहित हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। ये सभी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार में धोक लगाकर मुख्यमंत्री जी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे।

तीर्थयात्रा करवाना नेक कार्य

मंत्री महेश जोशी ने कहा कि वरिष्ठजनों को तीर्थयात्रा करवाना बेहद नेक एवं पुण्य कार्य है। दूदू विधायक इस आयोजन के लिए साधुवाद के पात्र हैं। वहीं, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जनभावना का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने 593 मंदिरों के विकास के लिए 593 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। कार्यक्रम को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने संबोधित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) दिनेश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी सहित जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 17, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें