जोधपुर: भारत और फ्रांस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 जोधपुर में जारी है। इसके तहत मंगलवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और फ्रांस के एयर फोर्स के चीफ जनरल स्टीफन भी जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद रहे। दोनों वायुसेना प्रमुखों ने राफेल और सुखोई फाइटर प्लेन में उड़ान भरी।
वहीं ये भी बता दें कि दोनों वायु सेना प्रमुख के साथ 10 और विमानों ने भी आसमान में उड़ान भरी। इसके साथ ही फ्रांस के मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान A400 भी इस युद्धाभ्यास में शामिल हुआ।
इस युद्धाभ्यास का मकसद दोनों देशों के वायु सेना की ताकत को आपस में भली-भांति समझना और वक्त पड़ने पर आपसी तालमेल के साथ सटीक तरीके से दुश्मन को नेस्तनाबूद करना है। फ्रांस के अत्याधुनिक वायुसेना के विमान के साथ भारत की ओर और से तेजस राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान भी आसमान में नजर आए जिन्होंने हवा में ही फ्यूल बढ़ने के अलावा कई फॉरमेशन भी किए।
भारत और फ्रांस का यह युद्धाभ्यास 12 नवंबर तक चलेगा। इस अभ्यास में इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेजस और जैगुआर फाइटर जेट शामिल हुए. जबकि फ्रांस की ओर से राफेल विमान शामिल हुए। 7वें युद्ध अभ्यास गरुड़ में दोनों देश की एयरफोर्स के फाइटर कमांडो शामिल हुए। अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने अपने-अपने अनुभव को भी साझा किए।