Jaipur News: महाकुंभ फेम IIT वाले बाबा को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिरासत में ले लिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके पास से गांजा (मारिजुआना) बरामद किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस से IIT बाबा उर्फ अभय सिंह को जमानत मिल गई। जमानत पर छूटते ही आईआईटी बाबा ने मीडिया के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए। बाबा ने कहा कि सुसाइड वाली फेक न्यूज है, डिटेन वाली फेक न्यूज है।
यह भी पढ़ें:Himani Narwal Postmortom Report: हिमानी नरवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे?
गांजा वाले मामले में बाबा ने कहा कि पुलिस जरूर आई थी, लेकिन उनको जमानत देकर चली गई। उनके पास ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए उनको बेल मिल गई। उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर सुसाइड वाली बात लिखी थी। इसके बाद ही पुलिस आई। इसके जवाब में बाबा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा था कि संसार में सिर्फ अब महादेव को ही प्यार करते हैं। इसको आप लोग अलग तरीके से ले रहे हैं। मैं अब भी ऐसे ही सोचता हूं। आप लोग मेरे पक्ष में हैं या नहीं, मुझे नहीं पता। इस दौरान उनके पास बैठी महिला भी बीचबचाव करती दिखीं।
बाबा के खुलासे pic.twitter.com/rhowBGCg3h
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) March 3, 2025
बर्थडे मनाते नजर आए बाबा
महिला ने कहा कि वह उनके साथ ही है, बाबा ने ऐसा कुछ नहीं किया। गांजा को लेकर एफआईआर को उन्होंने ऐसे ही बताया। बाबा ने कहा कि वे तो पहले भी सबके सामने पीते थे। वो सब प्रसाद के हिसाब से ही है। बाबा ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि भांग लीगल है, तो मैंने पुलिसवाले से कहा कि (हंसते हुए) भांग ही लाकर दे दे। अभी हिरासत जैसा कोई मामला नहीं है। हम लोग बर्थडे ही सेलिब्रेट कर रहे हैं, और कुछ नहीं है। इस दौरान दोनों महिलाएं फिर से खड़ी होकर मीडिया को कहने लगीं कि आपको जवाब मिल गए, आप जाइए। इस दौरान बाबा मीडिया के सामने केक काटकर बर्थडे मनाते और सिगरेट के कश लगाते भी नजर आए।
शिप्रा पथ थाने के सर्कल इंस्पेक्टर राजेंद्र गोदारा ने बताया कि जयपुर पुलिस ने गांजा कम मात्रा में होने पर बाबा को जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने का मैसेज लिखा, जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से जयपुर में उनके होटल में पुलिस की टीम भेजी गई थी, जहां उनसे डेढ़ ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें:हिमानी नरवाल का ‘हत्यारा’ सचिन कौन? कांग्रेस नेता की हत्या करके सूटकेस में भरकर फेंका था शव