Horrific Road Accident in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर 2 कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। दोनों कारों के बीच की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Six killed, 5 injured as cars collide in Rajasthan’s Sikar
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/yHEUjPw3x7#Rajasthan #Sikar #accident #RoadAccident pic.twitter.com/YfaY71iqG4
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2024
---विज्ञापन---
पुलिस को मिले 2 पहचान- पत्र
लक्ष्मणगढ़ के DSP ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तहसील के हाईवे पर 2 गाड़ियां आपस में बुरी तरह टकरा गई हैं। जानकारी के मिलते है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में 6 लोग मौके पर मृत मिले और 5 लोग घायल मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए कार से पुलिस को 2 पहचान-पत्र मिले हैं, जिनमें से एक मौलासर जिले के नागौर का है और दूसरा सीकर जिले का है।
सीकर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दुर्घटना के उपरांत पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने,घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 14, 2024
मुख्यमंत्री ने श्रीराम से जल्द ठीक करने की दुआ
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट करते हुए इस हादसे को लेकर दुख प्रकट किया और मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही भगवान श्रीराम से घायलों के जल्दी करने की दुआ भी की।