जयपुर: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी में एक खेत पर बक्से के अंदर 4 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के दादा-दादी ने उसकी हत्या कर फोन करके अपने मालिक को जानकारी दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
दादा-दादी के साथ रहता था पोता
यह मामला पिलानी से 15 किलोमीटर दूर ढक्करवालां गांव का है। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि रविवार दोपहर को ढक्करवालां गांव के भूपेश ने सूचना दी कि उसके खेत की एक कोटड़ी में रखे बक्से में एक बच्चे का शव मिला है। भूपेश ने पुलिस को बताया कि उसके खेत में सुरेश और उसकी पत्नी रोशनी मजदूरी करते हैं और उनके साथ उनका पोता सूर्य भी रहता था।
सुरेश ने खुद फोन कर दी जानकारी
भूपेश ने पुलिस को बताया कि उसके पास रविवार सुबह करीब 11 बजे सुरेश का फोन आया। सुरेश ने कहा- मुझसे गलती हो गई। उसने अपने पोते को रात में एक बक्से के अंदर बंद कर दिया और वह गांव से निकल गया है। तुम बक्से को चेक कर लो। इसके बाद सुरेश ने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद वे आनन-फानन में खेत पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बक्से को खोला तो, उसमें बच्चे का शव मिला।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बस ने पदयात्रियों को रौंदा; 5 की मौत, छह की हालत गंभीर
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना का मौका मुआयना करने के साथ ही पुलिस गांव के मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। अभी इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चे की हत्या किस वजह से और किन परिस्थितियों में की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बच्चे के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत बक्से में दम घुटने की वजह से हुई है या हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।