केजे श्रीवत्सन, जयपुर
Bharatpur News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे मंगलवार को भरतपुर के डीग स्थित महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने आए। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तभी उनके सामने वीसी रमेश चंद्रा की शिकायत लेकर एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता पहुंच गए। राज्यपाल के सामने ही कुलपति और एक पूर्व छात्र नितेश चौधरी के बीच बहस हो गई। छात्र ने कुलपति को लेकर कहा कि आप पैसे कमाने के लिए आए हैं। वहीं, कुलपति ने छात्र को ब्लैकमेलर कहा।
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने झांसी को दिया पहले स्मार्ट अस्पताल का तोहफा, इन गंभीर बीमारियों का होगा बेहद सस्ता इलाज
नितेश चौधरी ABVP के प्रांत सह मंत्री रहे हैं, जो राज्यपाल से यूनिवर्सिटी के स्टाफ मेंबर्स के बीच मिलने पहुंच गए। नितेश चौधरी ने राज्यपाल से शिकायत करते हुए कहा कि कुलपति दिल्ली से अपने लोगों को बुलाकर यूनिवर्सिटी में नौकरियां दे रहे हैं। इस पर कुलपति ने कहा कि दिल्ली से कौन लोग हैं, क्या वे पढ़े-लिखे नहीं हैं? इसी बीच राज्यपाल ने नितेश से पूछा कि क्या आप यहां के स्टूडेंट हैं? नितेश ने जवाब दिया कि मैं एमएसजे कॉलेज का स्टूडेंट हूं। इसी बीच कुलपति ने टोकते हुए कहा कि पहले पढ़ता था। नितेश चौधरी ने कहा कि आपको मालूम ही नहीं है, मैं यहां का स्टूडेंट हूं।
मामला शांत करवाते दिखे राज्यपाल
राज्यपाल ने नितेश से कॉलेज के बारे में पूछा। नितेश ने उत्तर दिया कि उनका कॉलेज भरतपुर में है। वहीं, कुलपति ने कहा कि नितेश 5 साल पहले स्टूडेंट था, अब नहीं है। इस पर नितेश ने अपना आईकार्ड राज्यपाल को दिखाया, जिसे कुलपति ने फर्जी बताया। नितेश ने कहा कि कुलपति को सिर्फ पैसे कमाने से मतलब है। इस पर कुलपति ने उत्तर दिया कि तुम भी पैसे कमाते हो, बड़े ब्लैकमेलर हो। इसके बाद दोनों में बहस तेज हो गई। कुलपति ने राज्यपाल से कहा कि ये लोग फर्जी मार्कशीट का धंधा करते हैं। राज्यपाल ने मामला शांत करवाने की कोशिश की।
कुलपति बोले- FIR दर्ज करवाएंगे
नितेश को कुलपति ने कहा कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। कुलपति ने राज्यपाल से छात्र के खिलाफ एक्शन की मांग की। वहीं, राज्यपाल ने नितेश से कहा कि तुम परिषद का काम अच्छे से करो। परिषद का काम छात्रों को सुविधाएं दिलवाना है। क्या तुम्हारे पास कोई सबूत है, जिससे पता लगे कि भ्रष्टाचार हो रहा है? नितेश ने कहा कि उन्होंने इसी साल MSJ कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है। यूनिवर्सिटी में एक कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कुलपति के कारण दाखिला नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें:‘मंत्री बनना है तो 4 करोड़ दो…’, जय शाह के नाम पर मणिपुर के विधायकों से ठगी की कोशिश, जानें मामला