Rajasthan News: राजधानी जयपुर में मंगलवार को बीकेयू (भारतीय किसान संघ) के आह्वान पर किसानों ने विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रदर्शन किया। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान सचिवालय का घेराव करने के लिए निकलें। जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाला और किसानों को पुनः धरना स्थल भेजा।
34 सूत्रीय मांग पत्र किया तैयार
आंदोलन के संयोजक तुलछाराम सिंवर ने बताया कि ग्राम समितियों की बैठकों में और गांव, ढाणी से आई समस्याओं को मिलाकर एक 34 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया था। इस मांग पत्र में सस्ते और टैक्समुक्त कृषि आदान, उपज के आधार पर लाभकारी मूल्य देने, हर खेत को सिंचाई का पानी, 8 घंटे सस्ती और निर्बाध बिजली देने समेत कई मांगें की गई थी।
मंत्री खाचरियावास ने दिया आश्वासन
किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार के बुलावे पर सचिवालय गया। सचिवालय में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की। बैठक के दौरान 34 सूत्रीय मांगों का एक पत्र सौंपा गया। बीकेयू के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री के आश्वासन के आधार पर किसानों ने धरना स्थगित करने का फैसला किया।