---विज्ञापन---

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से की मुलाक़ात, जानें क्या हैं इसके मायने

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में रोज नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। अब ताजा घटनाक्रम ये हुआ है कि जयपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुलाक़ात की है। जहाँ स्पीकर के सरकारी बंगले पर करीब 2 घंटे तक दोनों के बीच चर्चा हुई। इस मुलाकात के […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 12, 2022 15:06
Share :
Congress, Pramod Krishnam, Uniform Civil Code, Opposition Unity
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में रोज नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। अब ताजा घटनाक्रम ये हुआ है कि जयपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुलाक़ात की है। जहाँ स्पीकर के सरकारी बंगले पर करीब 2 घंटे तक दोनों के बीच चर्चा हुई।

इस मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के विषय पर उनकी विधानसभा अध्यक्ष से बहुत ज्यादा कुछ बात नहीं हुई। लेकिन आचार्य प्रमोद ने यह जरूर कहा कि राजस्थान का हर एक कांग्रेस विधायक पार्टी नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है और पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसे मानेंगे।

वहीं राजस्थान के अंदर जो सियासी घटनाक्रम हुआ और जो चल रहा है वह तमाम कांग्रेस नेतृत्व के संज्ञान में है और कांग्रेस लीडरशिप बहुत जल्द कुछ बड़े फैसले करने जा रहा है। बता दे की आचार्य प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट समर्थक नेताओं में माने जाते हैं ऐसे में उनकी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

First published on: Nov 12, 2022 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें