Jaipur News: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को मजबूत करने के लिए 70 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा।
इन जिलों में खुलेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र
ये नए स्वास्थ्य केंद्र सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर एवं करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में 5, भीलवाड़ा एवं टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू एवं राजसमन्द में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा,जालोर, झुंझुनूं, कोटा एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर एवं पाली में एक-एक उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे। बता दें कि इस साल के बजट में गहलोत ने चरणबद्ध रूप से नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
जलदेवजी मंदिर में होंगे विकास के कार्य
इसके अलावा सीएम गहलोत ने नाथद्वारा (राजसमन्द) के रेलमगरा स्थित जलदेवजी माताजी मंदिर सांसेरा में पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
स्वीकृत राशि से मंदिर क्षेत्र में भोजनशाला, रसोईघर, सीमेंट, कॉन्क्रीट, पेवमेंट, पेनोरमा, पार्किंग एरिया, पाथ-वे, सैंड स्टोन छतरी, प्रवेश द्वार, सभागार का निर्माण, विद्युतीकरण के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
सीएम के इस निर्णय से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सीएम ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।