---विज्ञापन---

सीएम गहलोत कल करेंगे बालगोपाल योजना का शुभारंभ, अब मिड डे मील में बच्चों को मिलेगा गर्म दूध

जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में अशोक गहलोत सरकार ने एक अहम फैसला किया है। गहलोत सरकार अब सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने के साथ एक गिलास दूध भी पिलाने जा रही है। इसके लिए सीएम गहलोत कल 17 नवंबर प्रदेश में बालगोपाल योजना का शुभारंभ करेंगे। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 17, 2022 23:56
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में अशोक गहलोत सरकार ने एक अहम फैसला किया है। गहलोत सरकार अब सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने के साथ एक गिलास दूध भी पिलाने जा रही है। इसके लिए सीएम गहलोत कल 17 नवंबर प्रदेश में बालगोपाल योजना का शुभारंभ करेंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बाल गोपाल योजना का लाभ उठाएंगे।

बता दें सीएम गहलोत के विजन जिसमें वे युवाओं, छात्रों और बच्चों का ध्यान रख रहे हैं, उसके मुताबिक इस योजना की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम को जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस योजना की शुरुआत करेंगे।

ये होगा बाल गोपाल योजना में

बता दें कि इस बाल गोपाल योजना में बच्चों को स्कूली मिड डे मील में एक गिलास दूध भी दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022 के बजट में इसकी घोषणा की थी। जिसके तहत स्कूली बच्चे जो कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ते हैं उन्हें एक सप्ताह में 2 दिन गर्म दूध दिया जाएगा।

इस साल 476.44 करोड रुपए का बजट रखा था

गौरतलब हो कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022-23 के बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि मिड-डे मील योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को हफ्ते में दो दिन डिब्बे का गर्म दूध देने के लिए 476.44 करोड़ रुपए के अतिरिक्त फंड का प्रावधान किया गया है। जिसके बाद बीते दिनों सीएम गहलोत ने इसकी वित्तीय मंजूरी जारी की। जानकारी के अनुसार स्कूलों में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद से दूध पहुंचाया जाएगा।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 17, 2022 11:56 PM
संबंधित खबरें