---विज्ञापन---

राजस्थान

पाली में पीएम मोदी पर बरसे सीएम गहलोत, बोले- ‘बीजेपी का चरित्र लोग समझने लगे हैं, देश का माहौल बदल रहा है’

Rajasthan News: सीएम गहलोत शनिवार को पाली जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम ने कहा कि पहलवान बेटियों पिछले 6 महीने से धरने पर बैठी हैं। केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी के मुफ्त की […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 4, 2023 09:02
Rajasthan News, CM Ashok Gehlot Slams Pm Modi In Pali

Rajasthan News: सीएम गहलोत शनिवार को पाली जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम ने कहा कि पहलवान बेटियों पिछले 6 महीने से धरने पर बैठी हैं। केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी के मुफ्त की योजनाओं वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार यूपी में क्या कर रही है। सच कहूं तो देश में माहौल बदल रहा है। बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा लोग समझने लगे हैं।

वसुंधरा सरकार पर लगाए रिफाइनरी को अटकाने के आरोप

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पदक विजेता खिलाड़ी दुखी हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। एक राजस्थान है जहां एफआईआर कंपल्सरी है। उन्होंने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार द्वेषतापूर्ण ढंग से काम करती है।

---विज्ञापन---

बाड़मेर में रिफाइनरी के हाल देखो। 16 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट अब बढ़कर 72 हजार करोड़ का हो गया। वसुंधरा सरकार आते ही इस प्रोजेक्ट को रोक दिया। जिसका नुकसान प्रदेशवासियों को उठाना पड़ा।

2030 तक देश का नंबर 1 राज्य होगा प्रदेश

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आमजन को राहत देने के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है। सरकार फिर से रिपीट होती तो हम प्रदेश को 2030 तक देश का नंबर 1 राज्य बना देंगे।

---विज्ञापन---

पांच साल में हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में 303 काॅलेज खोले है। 25 लाख की बीमा योजना पूरे देश में सिर्फ राजस्थान में हैं। जोधपुर में एम्स ले आए। सोलर का काम अच्छा चल रहा है। वृद्धजनों को धार्मिक यात्रा करवा रहे हैं। लोग बहुत खुश हैं।

देश में माहौल बदल रहा है- गहलोत

सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि प्रदेश मुफ्त की योजनाओं से कंगाल हो जाएगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं उनकी सरकार यूपी में क्या कर रही है। सच कहें तो देश में माहौल बदल रहा है। बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरा लोग समझते हैं।

हिंदूत्व का उन्होंने ठेका ले रखा है क्या हम हिंदू नहीं है क्या। प्रधानमंत्री को चाहिए कि देश की आम जनता को राहत देने के लिए 2 रुपए किलो गेंहूं और 3 रुपए किलो चावल देने की स्कीम शुरू करें।

First published on: Jun 04, 2023 09:02 AM

संबंधित खबरें