Rajasthan Politics: उदयपुर में सोमवार से राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि डाॅ. जोशी ने पक्ष-विपक्ष दोनों को नहीं बख्शा। उनका विधानसभा अध्यक्ष का कार्यकाल इतिहास में दर्ज हो गया है।
सीएम गहलोत ने कहा कि जो भी पार्टी चुनाव जीतती है वह विधानसभा स्पीकर सोच-समझकर बनाती है। उनकी योग्यता और पर्सनैलिटी देखकर ही उन्हें अध्यक्ष बनाया जाता है। मैं स्पीकर को बड़ी ही सम्मान की नजर से देखता हूं। इस दौरान गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि राठौड़ मेरी इस बात से सहमत होंगे। ऐसा ही माहौल हमने विधानसभा में बनाए रखा है।
राठौड़ को टोकते हुए बोले- कहां देख रहे हो?
सीएम ने इस दौरान चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया। इस दौरान जब उन्होंने अपनी पूर्व सरकार को लेकर जिक्र किया तो राठौड़ कहीं और देख रहे थे तो उन्होंने टोकते हुए कहा कि आप सुन नहीं रहे हैं कहां देख रहे हो? सीएम ने कहा कि हम इस कार्यक्रम को लेकर उदयपुर में है उदयपुर सीपी जोशी की कर्मस्थली रही है। वे छात्र जीवन से संघर्ष करते हुए आज यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे।
गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पूर्व सरकार के समय ये विपक्ष में थे तो चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने फ्री दवाई और टेस्ट को लेकर हमारी खुब आलोचना की। लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये सब कुछ दो साल पहले ही मैंने ऐलान कर दिया था।
आईटी को लेकर विजनरी थे राजीव गांधी
सीएम ने कहा कि आज का युग डिजिटल का है। उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि आईटी के प्रभाव को लेकर वो एक विजनरी नेता थे। उन्होंने एक मिशन के तहत आईटी की शुरुआत की। इसके बाद जब मैं पहली बार सीएम बना तो मैंने लोक मित्र नाम से योजना की शुरुआत की। हम लोग जितने ज्यादा आईटी की ओर बढ़ेंगे, उतना हमें फायदा होगा।
सीएम ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज युवा आईटी का सही से उपयोग नहीं कर रह हैं। जो कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है।