---विज्ञापन---

CM Ashok Gehlot: वित्त मंत्री के बयान पर CM का पलटवार, बोले- वित्त मंत्री स्पष्ट रूप से कहें हम ओपीएस के खिलाफ

CM Ashok Gehlot: सोमवार को ओपीएस को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को पैसा नहीं देगी। उन्होंने फ्री स्कीम्स को लेकर भी अन्य दलों पर निशाना साधा। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिस तरह के बयान दिये है, मैं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 21, 2023 09:56
Share :
Jaipur News, CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot: सोमवार को ओपीएस को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को पैसा नहीं देगी। उन्होंने फ्री स्कीम्स को लेकर भी अन्य दलों पर निशाना साधा। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिस तरह के बयान दिये है, मैं समझता हूं कि वित्त मंत्री को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए था कि हम ओपीएस के खिलाफ है, तो मालूम पड़ेगा कि आपकी मंशा क्या है।

सीएम बोले- वित्त मंत्री के बयान से मुझे दुख हुआ

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि आप ओपीएस को लेकर गोलमोल जवाब दे रहे हो। यह कर्मचारियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण का सवाल है। हम कर्मचारियों पर दया नहीं कर रहे हैं। 35 साल की सर्विस के बाद आदमी सुरक्षा महसूस नहीं करें, शेयर मार्केट के ऊपर डिपेंड रहे। यह कहां कि समझदारी है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि देश की वित्त मंत्री होकर इस प्रकार के जवाब दे रही है कि जिसका कोई अर्थ नहीं होता है।

---विज्ञापन---

केंद्र कमेटी बनवाकर इस पर चर्चा करवाएं

सीएम बोले केंद्र को इस पर कमेटी बनाकर चर्चा करवानी चाहिए। इसमे क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा चार-पांच राज्य तो आ गए है। हरियाणा के मुख्यमंत्री कमेटी बना रहे हैं। हो सकता है जल्द ही लागू भी कर दें। यही इनके हालात है। हिमाचल से सबक नहीं लिया है अभी तक। सीएम ने कहा कि स्पष्ट तौर पर ओपीएस लागू करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम हमारे कर्मचारियों को शेयर मार्केट के भरोस नहीं छोड़ सकते।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 21, 2023 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें