Jaipur Businessman Kidnapping: जयपुर में फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने 3 घंटे तक उसके साथ मारपीट की। इस दौरान व्यवसायी के मोबाइल से बदमाशों ने 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। व्यवसायी ने जवाहर सर्किल थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस फिलहाल बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगतपुरा निवासी ऋषिकेश मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करता है। सोमवार रात वह जिम से घर लौट रहा था। इस दौरान 3-4 बदमाशों ने उसे एसओजी का अधिकारी बताकर साथ चलने को कहा। इसके बाद जब वह कार में बैठा तो उसे पीछे वाली सीट पर नीचे पैरों में गिरा दिया और मारपीट करने लगे।
बदमाशों ने व्यवसायी को 3 घंटे तक पीटा
व्यवसायी ने के पूछने पर बदमाशों ने बताया कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इसके बाद तलाशी लेने के साथ ही जेब से मोबाइल निकाल लिया और चलती कार में पूछताछ के बहाने उसके साथ मारपीट की। उसके मोबाइल के पासवर्ड पूछकर सर्च किया। इसके बाद जबरन मोबाइल से 50 हजार रुपए बदमाशों ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन भी उतार ली।
व्यवसायी ने बताया कि आरोपियों ने उसे 3 घंटे तक पीटा इसके बाद कहा कि शिकायत के अनुसार तो कुछ मिला ही नहीं। तुझसे पूछताछ करने का कोई फायदा नहीं हुआ। पूरी मेहनत बेकार गई। जो मेहनत की है उसका खर्चा पानी तो दे। व्यापारी ने बताया कि रुपए नहीं मिलने पर बदमाश उसे रात में 12ः30 बजे सांगानेर इलाके में छोड़कर फरार हो गए।
ये भी देखेंः