---विज्ञापन---

Bundi: अवैध खनन को लेकर बीजेपी विधायक भरत सिंह ने जताई चिंता, बोले- ‘प्रशासन मौन होकर सब कुछ देख रहा है’

Bundi: सांगोद से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने बूंदी में अवैध खनन को लेकर सभांगीय आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बूंदी के पहाड़ों को खोदा जा रहा है। यहां अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन मौन होकर ये सब कुछ देख रहा है। सांगोद विधायक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 7, 2023 14:26
Share :
Bundi, Sangod Mla Bharat Singh

Bundi: सांगोद से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने बूंदी में अवैध खनन को लेकर सभांगीय आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बूंदी के पहाड़ों को खोदा जा रहा है। यहां अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन मौन होकर ये सब कुछ देख रहा है।

सांगोद विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि बूंदी जिले के ग्राम सथुर में पहाड़ों पर खुले आम अवैध खनन हो रहा है। पहाड़ों को नष्ट होने से बचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर से कोटा नेशनल हाईवे पर कोटा आते समय सथुर गांव के आसपास के पहाड़ों को खोदा जा रहा है। यह खनन वैध है या अवैध यह तो विभाग ही बता सकता है।

---विज्ञापन---

सरकार नहीं कर रही कोई कार्रवाई

विधायक ने लिखा कि बूंदी शहर पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है। खनन माफिया पहाड़ों को खोद रहे हैं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सरकार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक ने अपने पत्र की एक प्रतिलिपि मुख्य सचिव को भी भेजी है। बता दें कि प्रदेश में अवैध खनन को लेकर समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग उठाई जाती रही है। भरतपुर के ब्रज क्षेत्र में भी अवैध खनन को लेकर साधु-संतों ने लंबी लड़ाई लड़ी। इसी संघर्ष के दौरान एक साधु ने आत्मदाह भी कर लिया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 07, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें