---विज्ञापन---

Jodhpur News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे जोधपुर, बोले- ‘कांग्रेस में सीएम उम्मीदवारों को नाकारा, निकम्मा कहा जाता हैं’

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जोधपुर पहुंचे मीडिया से कहा कि सीएम अशोक गहलोत पूरे प्रदेश के सीएम हैं। उन्हें संजीवनी मामले में बयानबाजी कर पार्टी नहीं बनना चाहिए। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 17, 2023 15:35
Share :

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जोधपुर पहुंचे मीडिया से कहा कि सीएम अशोक गहलोत पूरे प्रदेश के सीएम हैं। उन्हें संजीवनी मामले में बयानबाजी कर पार्टी नहीं बनना चाहिए।

भाजपा नेता जनाधार वाले हैं

जोशी ने आगे कहा कि न्यायालय में जांच होगी और उसके बाद निर्णय होगा। चुनाव में जो हुआ उसका बदला लेने से अच्छा है, उसे भूल जाना चाहिए। इस प्रकार पार्टी नहीं बनना चाहिए।

---विज्ञापन---

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में अगर सीएम के दावेदार ज्यादा हैं तो इसमें बुराई नहीं है। हमारे नेता जनाधार वाले हैं और अपनी मांग सबको रखनी चाहिए। कांग्रेस में सीएम के दावेदारों को नाकारा और निकम्मा कह दिया जाता हैं।

स्वागत में युवा मोर्चा ने निकाली रैली

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के स्वागत में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक वाहन रैली निकालकर स्वागत किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका भाजपा जिला इकाई के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 17, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें