Bikaner: बीकानेर के खाजूवाला में 20 वर्षीय दलित युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंच गई। मामले में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आई है। मौके पर फोरेंसिक टीम सबुत जुटा रही है। फिलहाल युवती का परिवार बुधवार सुबह से माेर्चरी के बाहर प्रदर्शन कर रहा है।
मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
बता दें कि बीकानेर के खाजूवाला में मंगलवार दोपहर मकान से एक युवती का शव बरामद हुआ था। परिवार का आरोप है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। युवती के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार खाजूवाला थाने में तैनात दो काॅन्स्टेबल पर आरोप लगे हैं। काॅन्स्टेबल मनोज और भागीरथ ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम ने खाजूवाला में ही डेरा डाल दिया। इस दौरान खाजूवाला विधायक और मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने एसपी और कलेक्टर से बात कर आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही। हालांकि देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह पर दबिश दे रही थी।
मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे युवती के परिजन
लड़की के पिता के अनुसार युवती रोज सुबह कोचिंग जाती थी। मंगलवार को भी वह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया। मामले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में किसी भी आरोपी गिरफ्तारी नहीं होने से युवती के परिजन बुधवार सुबह मोर्चरी के आगे ही धरने पर बैठ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
परिजनों का आरोप है कि दोनों काॅन्स्टेबलों को बर्खास्त करने की बजाय गिरफ्तार करना चाहिए। धरने पर बैठे परिजनों ने एक करोड़ के मुआवजे के साथ ही सरकारी नौकरी की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की जांच एसओजी से करवाने क मांग की गई है।