Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में 3 दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पकड़े गए बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पकड़े गए बदमाश पुलिस के साथ मारपीट कर भागने की कोशिश में थे। पुलिस की ओर की गई जवाबी फायरिंग में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगने की खबर है।
गुरूग्राम में छिपे थे बदमाश
घायल चार बदमाशों से 2 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं 2 का भरतपुर के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि पुलिस को भरतपुर के लाला पहलवान पर हुए हमले के चारो बदमाशों के गुरूग्राम में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
अस्पताल में अतिरिक्त जाब्ता तैनात
घटना के बाद पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। किसी को अस्पताल में जाने की अनुमति नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह हैं पूरा मामला
घटना 23 फरवरी की सुबह 8 बजे की है, अतलबंद थाना इलाके में वेलनेस जिम के बाहर तीन बदमाशों ने लाला पहलवान नाम के व्यक्ति पर तबतोड़ फायरिंग करते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया था।